स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) ने श्रीलंका में स्थित अपनी सहायक कंपनी श्री साईनाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स (Sri Sainatha Multispeciality Hospitals) में एक बार फिर शेयरधारिता बढ़ायी है।
मई 2007 में शुरू की गयी श्री साईनाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में ऐस्टर डीएम की 67.52% हिस्सेदारी थी। अब शेयरधारकों के समझौते की शर्तों के आधार पर प्रमोटरों और निवेशकों ने पुट विकल्प का उपयोग करने का निर्णय लिया, जिससे ऐस्टर डीएम की कंपनी में शेयरधारिता में 4.89% की वृद्धि हुई। इसके साथ ही ऐस्टर डीएम की श्री साईनाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में हिस्सेदारी 67.52% से बढ़ कर 72.41% हो गयी है। इसके लिए ऐस्टर डीएम में 3.14 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इससे पहले पिछले सप्ताह ऐस्टर डीएम ने कंपनी में 9.49% शेयरधारिता बढ़ायी थी। ऐस्टर डीएम की श्री साईनाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में हिस्सेदारी 58.03% से बढ़ कर 67.52% हो गयी थी।
बीएसई में ऐस्टर डीएम का शेयर 115.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 112.00 रुपये पर खुला, जो इसके पिछले एक महीने का निचला स्तर है। मगर सहायक कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐस्टर डीएम के शेयर को सहारा मिला और यह 121.00 रुपये तक चढ़ा।
कारोबार बंदी के समय कंपनी का शेयर 4.80 रुपये या 4.15% की मजबूती के साथ 120.60 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,093.04 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 175.00 रुपये और निचला स्तर 109.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2019)