तो इस कारण है अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 4% से ज्यादा मजबूती

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर में 4% से ज्यादा देखने को मिल रही है।

खबरों के अनुसार कंपनी ने डॉलर बॉन्ड (Dollar Bond) बेच कर 36.25 करोड़ डॉलर (करीब 2,569.41 करोड़ रुपये) की पूँजी जुटायी है। एक खबर के मुताबिक अदाणी ग्रीन इस पूँजी के जरिये अपने मौजूदा ऋण को पुनर्वित्त करने के साथ ही पूँजीगत व्यय में इस्तेमाल करेगी।
इस तरह के डॉलर-मूल्य वाले बॉन्ड पर 20 साल की मैच्योरिटी के साथ 4.625% की यील्ड है।
उधर बीएसई में अदाणी ग्रीन का शेयर 61.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 62.15 रुपये पर खुल कर 64.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.70 रुपये या 4.41% की मजबूती के साथ 63.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,033.15 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर भी 64.90 रुपये और निचला स्तर 29.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2019)