शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अरबिंदो फार्मा, टाटा मोटर्स, टाइटन, एनएमडीसी और महिंद्रा लाइफस्पेस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अरबिंदो फार्मा, टाटा मोटर्स, टाइटन, एनएमडीसी और महिंद्रा लाइफस्पेस शामिल हैं।

अरबिंदो फार्मा - यूएसएफडीए ने विनिर्माण सुविधा इकाई 7 का निरीक्षण 7 टिप्पणियों के साथ पूरा किया।
एसजेवीएन - सरकार ने एनटीपीसी को कंपनी की हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव फिलहाल रोका।
टाटा मोटर्स - जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 0.7% घटी।
टाइटन - चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में साल दर साल आधार पर कंपनी की ज्वेलरी बिक्री 7% बढ़ी।
टीसीएस - डिजिटल परिवर्तन के लिए पैंडोरा ने टीसीएस के साथ साझेदारी की।
एनएमडीसी - कंपनी ऋण बाजार के माध्यम से धन जुटाने पर विचार करेगी।
तलवल्कर्स हेल्थक्लब - कंपनी लक्ष्मी विलास बैंक से लिये गये ऋण के 25 करोड़ रुपये के मूलधन और 2.38 करोड़ रुपये के ब्याज पर चूकी।
मिंडा इंडस्ट्रीज - कंपनी ने जर्मनी स्थित फर्म डेल्विस ग्रुप का अधिग्रहण किया।
महिंद्रा लाइफस्पेस - कंपनी ने अंधेरी (पूर्व), मुंबई में अपनी आवासीय परियोजना 'विकिनो’ लॉन्च की। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2019)