भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने जुटाये 5,327.7 करोड़ रुपये, शेयर मजबूत

प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने विदेशी निवेशकों से 75 करोड़ डॉलर (5,327.7 करोड़ रुपये) की पूँजी जुटायी है।

कंपनी ने यह पूँजी एक हाइब्रिड वित्तीय साधन के जरिये एशिया, यूरोप तथा अमेरिकी निवेशकों से हासिल की है।
भारती एयरटेल के मुताबिक इसकी सहायक कंपनी नेटवर्क आई2आई (Network i2i) ने 5.650% वाले अधीनस्थ प्रतिभूतियों की बिकवाली की है। जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के अलावा पुनर्वित्त और सहायक कंपनियों में निवेश के लिए किया जायेगा।
पूँजी जुटाने की खबर से एयरटेल के शेयर पर काफी अच्छा असर देखने को मिला है। बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 359.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 361.55 रुपये पर खुल कर 384.85 रुपये तक चढ़ गया, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी शिखर है।
करीब पौने 10 बजे कंपनी के शेयरों में 14.40 रुपये या 4.01% की मजबूती के साथ 373.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,91,370.86 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 254.29 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2019)