प्रतिष्ठित निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhuwala) ने टाइटन (Titan) में अपनी हिस्सेदारी घटायी है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में झुनझुनवाला ने टाइटन के 49 लाख शेयर या 0.54% हिस्सेदारी बेच दी। इससे झुनझुनवाला की टाइटन में हिस्सेदारी घट कर 6.51% रह गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में टाइटन का शेयर 1,235.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 1,240.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,249.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 6.80 रुपये या 0.55% की मजबूती के साथ 1,241.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,10,245.29 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,345.55 रुपये और निचला स्तर 754.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)