अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के मुनाफे में 35% की वृद्धि

साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के मुनाफे में 34.80% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

2018 की समान तिमाही में 396.01 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 533.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान अबुजा सीमेंट्स की कुल आमदनी भी 6,097.53 करोड़ रुपये से 1.51% की बढ़ोतरी के साथ 6,190.14 करोड़ रुपये हो गयी।
आमदनी और मुनाफे में वृद्धि के बावजूद प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी के नतीजों को सभी मामले में निराशाजनक और अनुमान से कमजोर बताया है। कंपनी का एबिटा 22.8% की बढ़ोतरी के साथ 440 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 300 आधार अंक बढ़ कर 16.7% हो गया। साथ ही अंबुजा सीमेंट्स का प्रति टन एबिटा भी 28% की वृद्धि के साथ 840 रुपये प्रति टन रहा।
इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स की कुल सीमेंट बिक्री 4.2% की गिरावट के साथ 5.23 लाख टन रही।
बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर शुक्रवार को 0.85 रुपये या 0.41% की बढ़ोतरी के साथ 207.65 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 41,231.92 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 244.00 रुपये और निचला स्तर 184.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2019)