महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के मुनाफे में 23.8% की गिरावट

वित्त वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान तिमाही में प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के मुनाफे में 23.8% की गिरावट दर्ज की गयी।

महिंद्रा ने 1,778.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,355 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान महिंद्रा की शुद्ध आमदनी 12,790 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.5% की गिरावट के साथ 10,935 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का एबिटा 16.7% की गिरावट के साथ 1,541 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन मामूली गिरावट के साथ 14.1% रह गया।
बिक्री मात्रा देखें तो तिमाही में महिंद्रा वाहन की बिक्री 20.6% गिरावट के साथ 1.19 इकाई लाख और ट्रैक्टरों की बिक्री 8% गिर कर 71,820 इकाई रह गयी। इस दौरान महिंद्रा की वाहन आमदनी 18.4% की गिरावट के साथ 6,892.8 करोड़ रुपये और ट्रैक्टर आमदनी 9.8% घट कर 3,631.5 करोड़ रुपये रह गयी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने महिंद्रा के नतीजों को बेहतर बताया है।
उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 580.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 580.00 रुपये पर खुल कर 577.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 0.10 रुपये या 0.02% की मामूली कमजोरी के साथ 580.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 72,142.46 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 814 रुपये और निचला स्तर 502.85 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2019)