इंडियन बैंक (Indian Bank) और मुथूट माइक्रोफाइनेंस (Muthoot Microfinance) ने मिलाया हाथ

खबरों के अनुसार इंडियन बैंक (Indian Bank) ने मुथूट माइक्रोफाइनेंस (Muthoot Microfinance) के साथ साझेदारी की है।

करार के तहत बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मुथूट माइक्रोफाइनेंस सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) ऋण लेने वालों को संयुक्त रूप से कर्ज देंगे।
उधर बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर 127.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 127.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 122.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 3.80 रुपये या 2.98% की कमजोरी के साथ 123.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,080.28 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 292.35 रुपये और निचला स्तर 105.10 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2019)