बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को 737 करोड़ रुपये का मुनाफा

2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को 736.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

यह पिछले साल की समान तिमाही में हुए 425.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 73.2% अधिक है। प्रोविजन में बढ़ोतरी के बावजूद अन्य आमदनी, शुद्ध ब्याज आमदनी और प्री-प्रोविजन कारोबारी मुनाफे से बैंक के शुद्ध मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी हुई।
क्रेडिट और जमा दोनों में 47% की बढ़ोतरी के सहारे बैंक ऑफ बड़ौदा की शुद्ध आमदनी 56.4% की वृद्धि के साथ 7,028 करोड़ रुपये रही। बता दें कि 01 अप्रैल 2019 को देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय हो गया था। विलय होने के कारण नतीजे शुद्ध रूप से तुलनात्मक नहीं है। विलय के बाद तिमाही दर आधार पर देखें तो बैंक के मुनाफे में 3.8% और शुद्ध ब्याज आमदनी में 5% की बढ़ोतरी हुई, जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन 19 आधार सुधर कर 2.81% हो गया।
तिमाही दर तिमाही आधार पर ही बैंक ऑफ बड़ौदा का सकल एनपीए अनुपात 3 आधार अंक सुधर कर 10.25% और शुद्ध एनपीए अनुपात 4 आधार अंक सुधर कर 3.91% हो गया।
गौरतलब है कि बैंक के प्रोविजन अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 33% बढ़ कर 4,209.2 करोड़ रुपये के हो गये, जबकि प्रोविजन कवरेज अनुपात 73.% से घट कर 64.4% रह गया। प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बैंक के नतीजों को मिला-जुला बताया है।
उधर बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर शुक्रवार को 2.30 रुपये या 2.39% की कमजोरी के साथ 93.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 36,082.30 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 143.60 रुपये और निचला स्तर 85.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2019)