अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के मुनाफे में 92.6% की भारी गिरावट

साल दर साल आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 92.6% की गिरावट दर्ज की गयी।

कंपनी ने 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 527.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 38.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। अशोक लेलैंड की शुद्ध आमदनी 7,621 करोड़ रुपये के मुकाबले 48.4% गिर कर 3,929.5 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार अशोक लेलैंड के तिमाही नतीजे कमजोर रहे। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 88 करोड़ रुपये के मुनाफे का अंदाजा लगाया था। हालाँकि अशोक लेलैंड की शुद्ध आमदनी में अपेक्षाकृत कम गिरावट आयी।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का एबिटा 71.6% की गिरावट के साथ 229 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन करीब 510 आधार अंक अधिक 5.8% रह गया। बिक्री की बात करें तो कंपनी ने तिमाही में 44% कम कुल 28,938 कारोबारी वाहन बेचे। वहीं कंपनी की मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन बिक्री 56% और हल्के कारोबारी वाहनों की बिक्री 11% घटी।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर शुक्रवार को 0.10 रुपये या 0.13% की कमजोरी के साथ 76.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,486.14 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 122.60 रुपये और निचला स्तर 56.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2019)