टाटा पावर (Tata Power) की ने ऐसे जुटाये 220 करोड़ रुपये

देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड विद्युत यूटिलिटी कंपनी टाटा पावर (Tata Power) ने 220 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

टाटा पावर ने यह पूँजी प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 1,000 डिबेंचर आवंटित करके जुटायी है। 14 नवंबर को आवंटित किये गये ये डिबेंचर 31 मार्च 2028 को मैच्योर होंगे। इन डिबेंचरों पर फ्लोटिंग ब्याज दर के साथ वार्षिक कूपन भुगतान किया जायेगा।
टाटा पावर द्वारा आंवटित किये गये डिबेंचरों को इंडिया रेटिंग्स (India Ratings) इंड एए/स्थिर रेटिंग दी है।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा पावर का शेयर 54.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 55.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 55.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। साढ़े 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 0.20 रुपये या 0.37% की बढ़ोतरी के साथ 54.85 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर टाटा पावर की बाजार पूँजी 14,822.16 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 83.75 रुपये और निचला स्तर 50.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2019)