आरईसी (REC) की इकाई ने बेची सहायक कंपनियों में पूरी हिस्सेदारी

सरकारी इन्फ्रा फाइनेंस कंपनी आरईसी (REC) की सहायक कंपनी आरईसी ट्रांसमिशन (REC Transmission) ने लकड़िया बनासकांठा ट्रांसको (Lakadia Banaskantha Transco) और जाम खाम्भालिया ट्रांसको (Jam Khambaliya Transco) में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

मार्च 2019 में शुरू की गयीं लकड़िया बनासकांठा ट्रांसको और जाम खाम्भालिया ट्रांसको आरईसी ट्रांसमिशन की सहायक कंपनियाँ हैं।
आरईसी ट्रांसमिशन ने सभी संपत्तियों और देनदारियों के साथ लकड़िया बनांसकांठा की पूरी हिस्सेदारी अदाणी ग्रुप (Adani Group) की पावर ट्रांसमिशन कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) को हस्तांतरित कर दी है। इसके साथ ही लकड़िया बनासकांठा ट्रांसको और जाम खाम्भालिया ट्रांसको आरईसी और आरईसी ट्रांसमिशन की सहायक कंपनियाँ नहीं रह गयी हैं।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में आरईसी का शेयर 1.20 रुपये या 0.89% की कमजोरी के साथ 133.90 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,444.15 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 169.55 रुपये और निचला स्तर 98.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2019)