बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) : तिमाही नतीजों के पंचसूत्र

आज बजाज फाइनेंस के तिमाही नतीजे पेश होने के बाद इसके शेयर भाव में कमजोरी दिखी। प्रस्तुत हैं कंपनी के इन नतीजों की खास बातें सामने रखने वाले पंचसूत्र :

1. तिमाही शुद्ध लाभ (कंसोलिडेटेड) 4.2% बढ़ कर 1,022 करोड़ रुपये रहा, अनुमानों से कमजोर
2. शुद्ध ब्याज आय (NII) 8.1% बढ़ कर 4,489 करोड़ रुपये रहा, अनुमानों से कुछ बेहतर
3. कंपनी ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर के कारण सुस्त रही यह तिमाही
4. संपदा गुणवत्ता पर चिंता, सकल एनपीए (Gross NPA) 1.79% से बढ़ कर 2.96%
5. तिमाही शुद्ध एनपीए (Net NPA) साल-दर-साल 0.75% से बढ़ कर 1.46% पर
(शेयर मंथन, 20 जुलाई 2021)