टाटा पावर की सिंगापुर ज्वाइंट वेचर यानी संयुक्त उपक्रम ने एसईयूपीटीसीएल (SEUPTCL) के अधिग्रहण के लिए बोली जीती है।
सिंगापुर आधारित ज्वाइंट वेचर रिसर्जेंट पावर वेंचर ने कर्ज से दबे साउथ ईस्ट यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (SEUPTCL) की संपत्ति को खरीदने के लिए बोली जीती है। कंपनी ने यह बोली आईबीसी (IBC) के रिजॉल्यूशन प्रक्रिया के तहत जीती है।
टाटा पावर ने रिसर्जेंट पावर वेंचर्स की ओर से लगाई गई बोली का खुलासा नहीं किया है। इस संयुक्त उपक्रम में टाटा पावर अपने सिंगापुर सब्सिडियरी के जरिए 26 फीसदी हिस्सेदारी रखती है। बाकी का 74 फीसदी हिस्सा आईसीआईसीआई बैंक और दूसरे के पास है। एसईयूपीटीसीएल के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल्स ने लेटर ऑफ इन्टेंट (LoI) जारी किया है।
आईबीसी प्रक्रिया के तहत रिसर्जेंट पावर वेंचर्स को सफल रिजॉल्यूशन आवेदक घोषित किया है। एसईयूपीटीसीएल का गठन यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने स्पेशल परपस व्हीकल (SPV) के तहत हुआ था। इसका गठन 11 सितंबर 2009 को किया गया था। इसका मकसद राज्य के भीतर 35 साल के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम को चलाना था। इसका गठन सार्वजनिक-निजी भागीदारी यानी पीपीपी मॉडल के तहत बिल्ड ओन ऑपरेट मेन्टेन और ट्रांसफर योजना (BOOT) के तहत किया गया था। कंपनी के पास करीब 1500 किलोमीटर का ट्रांसमिशन लाइन है।
टाटा पावर के सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा के मुताबिक एसईयूपीटीसीएल के अधिग्रहण के लिए लगाई गई बोलियों के चुने जाने से खुश हूं। इस संपत्ति के अधिग्रहण से हमारे ट्रांसमिशन कारोबार की वैल्यू और बढ़ जाएगी। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2022)