ब्रिगेड ग्रुप का हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए जेवी का गठन

रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड ग्रुप ने हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए जेवी (JV) यानी ज्वाइंट वेचर (संयुक्त उपक्रम) का गठन किया है। कंपनी ने यह जेवी चेन्नई में बनाया है।

 कंपनी को इस जेवी के जरिए अगले 5 साल में 1500 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है। कंपनी ने ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) यानी जेडीए पर हस्ताक्षर किया है। इस करार के तहत चेन्नई में 21 लाख वर्ग फुट जमीन को विकसित किया जाएगा। विकसित की जाने वाली जमीन पेरुम्बकम में स्थित है,जो पुराने महबलीपुरम रोड (OMR) के करीब है। यह जमीन 15 एकड़ तक फैला हुआ है। इस पर बड़े स्तर पर रेजिडेंशियल टाउनशिप विकसित किया जाएगा। ऐसा देखा गया है कि कई रियल एस्टेट डेवलपर्स जेडीए यानी ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट में जमीन के मालिक के साथ शामिल हो रहे हैं। रियल स्टेट डेवसपर्स जमीन खरीदने के बजाए उसके मालिक के साथ करार कर रहे हैं। रियल एस्टेट कंपनियां कैपिटल लाइट एसेट मॉडल के जरिए कारोबार विस्तार पर फोकस कर रही हैं। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के रेजिडेंशियल कारोबार के हेड और कार्यकारी निदेशक पवित्र शंकर ने कहा कि दक्षिण भारत में हमारा फोकस लगातार जारी रहेगा। यह प्रोजेक्ट हमारे उस रणनीति का हिस्सा है जिसके जरिए कंपनी चेन्नई में अपना कारोबार विस्तार करेगी। कंपनी को इस प्रोजेक्ट से 5 साल में करीब 1500 करोड़ रुपये आय होने की उम्मीद है। कंपनी को आईटी और आईटी से जुड़े सेक्टर्स के ग्राहकों से सकारात्मक रिस्पॉन्स आने की उम्मीद है। आपको बता दें कि यह प्रोजेक्ट आईटी ऑफिस क्षेत्र वाले इलाके के केंद्र में स्थित है। ब्रिगेड ग्रुप का अगले 5 साल में केवल चेन्नई रेजिडेंशियल कारोबार से 6,000 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य है। कंसोलिडेशन (एकीकरण) योजना के तहत चेन्नई में ग्रुप रेजिडेंशियल,कमर्शियल और रिटेल वर्टिकल्स में कारोबार का विस्तार कर रही है। आपको बता दें कि ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का गठन 1986 में हुआ था। यह देश की जानी मानी प्रॉपर्टी डेवलपर्स में से एक है। कंपनी ने दक्षिण भारत में कई प्रोजेक्ट विकसित किए हैं, जिसमें बंगलुरू,मैसूर, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि शामिल है।

 

(शेयर मंथन, 27 जून 2022)