
मुथूट माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) के लिए दोबारा अर्जी दी है। आपको बता दें कि यह मुथूट पप्पाचन ग्रुप (Muthoot Pappachan Group) की माइक्रोफाइनेंस सब्सिडियरी है। कंपनी की आईपीओ के जरिए 1350 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इससे पहले कंपनी ने 2018 में आईपीओ के लिए अर्जी दाखिल की थी।
आईपीओ के तहत 950 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 400 करोड़ रुपये ओएफएस (OFS) यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाई जाएगी। ओएफएस के तहत प्रोमोटर्स और शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। ओएफएस में 70-70 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी थॉमस जॉन मुथूट और थॉमस जॉर्ज मुथूट बेचेंगे। इसके अलावा 30-30 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी प्रीथि जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और नीना जॉर्ज बेचेंगी। वहीं ग्रेटर पैसेफिक कैपिटल डब्लू आईवी (WIV) लिमिटेड भी 100 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेगी। 31 मार्च 2023 तक मुथूट फिनकॉर्प की मुथूट फिनकॉर्प में 72.36 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स इंडिया की 11.13 फीसदी हिस्सेदारी जबकि ग्रेटर पैसेफिक कैपिटल डब्लू आईवी लिमिटेड की 25.15 फीसदी हिस्सेदारी थी। कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए इस रकम का इस्तेमाल किया जाएगा। मार्च 2023 तक लेंडर्स का सीएजीआर (CAGR) 21.87 फीसदी है जो टियर-I कैपिटल का 21.87 फीसदी है। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश के मुताबिक टियर-I, टियर-II कैपिटल के लिए 15 फीसदी का सीएजीआर बनाये रखना जरूरी होता है।
आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई (ICICI) सिक्योरिटीज, ऐक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई (SBI) कैपिटल मार्केटशेयर बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। मुथूट माइक्रोफाइनेंस मुथूट फिनकॉर्प की प्रोमोटेड कंपनी है, जिसकी स्थिति देश के टॉप -4 सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। यह दिसंबर 2022 के ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो के हिसाब से है। वहीं दक्षिण भारत में तीसरी सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी-माइक्रो फाइनेंस है। इसके अलावा कंपनी बाजार हिस्सेदारी के मुताबिक केरल में सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन है। वहीं मुथूट माइक्रोफाइनेंस की तमिलनाडु में दिसंबर 2022 तक 16 फीसदी हिस्सेदारी है। 31 मार्च 2023 तक ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 9,208.30 करोड़ रुपये है। कंपनी के पास 27.7 एक्टिव ग्राहक हैं। वहीं कंपनी के पास 10227 कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी के 18 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 321 जिलों में कुल 1172 शाखाएं हैं। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की आय 71.6 फीसदी बढ़कर 1428.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं मुनाफा 47.40 करोड़ रुपये से बढ़कर 1428.7 करोड़ रुपये रहा।
(शेयर मंथन, 01 जुलाई,2023)