जेबीएम (JBM) ऑटो की सब्सिडियरी को 1390 ईवी बसों के लिए ऑर्डर मिला

जेबीएम (JBM) ऑटो की सब्सिडियरी (JBM Ecolife Mobility Pvt. Ltd) जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को ईवी बसों के लिए ऑर्डर मिला है।

 कंपनी को 1390 ईवी (EV) यानी बिजली से चलने वाली बसों के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को ईवी बसों के लिए 7500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट 12-18 महीनों में पूरा करना होगा। कंपनी की सब्सिडियरी ने इलेक्ट्रिक बस ऑर्डर के लिए मंगाए गए टेंडर के लिए L1 बिडर घोषित किया गया है। कंपनी ने बस ऑपरेटर को खरीद, सप्लाई, ऑपरेशन और रख-रखाव के लिए ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही 1390 ई-बसों से जुड़े इलेक्ट्रिक और सिविल कामों को भी पूरा करना होगा। कंपनी को यह ऑर्डर पीएम ई बस सेवा स्कीम के तहत मिला है। कंपनी ने ईवी बस कारोबार के लिए कंपनी ने सब्सिडियरी का गठन किया है। इस सब्सिडियरी में कंपनी की 85% हिस्सेदारी है। कंपनी का लक्ष्य इस साल 1000-1500 बसों की आपूर्ति का लक्ष्य है। कंपनी ने 9 महीनों में 700 बसों की आपूर्ति कर दी है। कंपनी का शेयर पिछले 12 महीनों में 225% तक चढ़ा है। कंपनी 1.12% चढ़ कर 1896.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 19 मार्च, 2024)