जिंदल स्टेनलेस का 500 इलेक्ट्रिक बसों के लिए जेबीएम ऑटो से करार

जिंदल स्टेनलेस ने जेबीएम ऑटो के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार 500 इलेक्ट्रिक बसों के लिए किया है।

 इस करार के तहत जिंदल स्टेनलेस स्टील कम कार्बन से बने जेटी ट्यूब्स, क्रोमियम मैंगनीज वाली स्टेनलेस स्टील जेबीएम ऑटो को मुहैया कराएगी। मंगलवार यानी 19 मार्च को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक जिंदल स्टेनलेस ने जेबीएम ऑटो के साथ 500 एनर्जी एफिशिएंट और हल्के वजन वाले स्टेनलेस स्टील इलेक्ट्रिक बस को बाजार में उतारने के लिए करार की है। आपको बता दें कि कार्बन स्टील की तुलना में जेटी टयूब की मजबूती तीन गुना है। इसका इस्तेमाल बसों के फैब्रिकेशन के लिए किया जाता है। जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंजल ने कहा कि हल्के वजन वाले गाड़ियों की एनर्जी खपत कम होती है। इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आती है। वहीं बसों के निर्माण में स्टेनलेस स्टील के इस्तेमाल से जंग लगने के साथ नियमित आधार पर रख-रखाव की जरुरत नहीं होगी। जेबीएम ऑटो के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक निशांत आर्या ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। हमारा मकसद इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ मजबूत इन्फ्रा भी मुहैया कराना है। इलेक्ट्रिक व्हीकल को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सतत जरिया बना देंगे। ऐसे में जिंदल स्टेनलेस के साथ यह करार हमारे मिशन को हासिल करने में कैटेलिस्ट यानी उत्प्रेरक का काम करेगी। 

(शेयर मंथन, 20 मार्च, 2024)