एस्टर डीएम हेल्थकेयर की गल्फ कारोबार बेचने की प्रक्रिया लगभग पूरी

एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM healthcare) ने बुधवार को गल्फ कारोबार बेचने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बिक्री प्रक्रिया लगभग पूरी होने के करीब है। गल्फ कारोबार में निवेश की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

 आपको बता दें कि नवंबर 2023 में कंपनी ने ऐलान किया था कि सब्सिडियरी Aster DM Healthcare FZC की इक्विटी बेचेगी। यह हिस्सा बिक्री Alpha GCC Holdings Ltd को बेची जाएगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली। कंपनी ने गल्फ कारोबार और भारतीय कारोबार को अलग करने का फैसला लिया है। GCC कारोबार में Fajr Capital की अगुवाई वाले कंसोर्शियम की ओर से बिजनेस अलग करने का प्रस्ताव है। कंपनी की सब्सिडियरी एफिनिटी होल्डिंग्स की हिस्सेदारी को बेचना चाहती है। इस प्रक्रिया में यूएई की सोवरेन प्राइवेट इक्विटी फर्म एस्टर डीएम हेल्थकेयर की गल्फ सब्सिडियरी में 65% हिस्सा खरीदेगी। कारोबार को अलग करने की प्रक्रिया को साल के शुरुआत यानी जनवरी 2024 में शेयरधारकों से मंजूरी मिल चुकी है। कारोबार अलग करने का मकसद लंबी अवधि में शेयरधारकों के लिए वैल्यू का निर्माण करना है। कारोबार को अलग करने के लिए सऊदी अरब के जनरल अथॉरिटी फॉर कंपीटिशन से मंजूरी मिल चुकी है। इससे पहले कत्तर के कारोबार को भी अलग करने का काम पूरा हो गया है। एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयर में कल भी तेजी देखने को मिली। आज भी शेयर 0.11% चढ़ कर 438.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 21 मार्च, 2024)