ल्यूपिन जेनरिक कारोबार को एलएलएसएल को ट्रांसफर करेगी

फार्मा की दिग्गज कंपनी ल्यूपिन भारत में ट्रेड जेनरिक कारोबार को बेचेगी। यह कारोबार यानी एलएलएसएल (LLSL) को 100-120 करोड़ रुपये में बेचेगी।

 वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के जेनरिक कारोबार से आय 277.7 करोड़ रुपये रही थी। यह रकम ल्यूपिन के स्टैंडअलोन का आय करीब 2.5% है। कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि वह भारत में जेनरिक कारोबार को बेचने की योजना बना रही है। यह कारोबार ल्यूपिन लाइफ साइंसेज को ट्रांसफर करने की योजना है। यह कंपनी की सब्सिडियरी है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 22 मार्च को स्लंप सेल के आधार पर जेनरिक कारोबार को बेचने का फैसला किया है। कंपनी को ओर से लिए गए फैसले में जेनरिक कारोबार के अलावा सभी संपत्ति और लायबिलिटिज जैसे चल संपत्ति, उत्पाद, कर्मचारी, कॉन्ट्रैक्ट, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, लाइसेंस, परमिट, सहमति, मंजूरी, ट्रासफरेबल टैक्स क्रेडिट, ट्रेड रिसिवेबल्स, इन्वेंट्री के अलावा इंश्योरेंस पॉलिसी भी शामिल है। 31 मार्च 2023 तक कंपनी की कुल संपत्ति 72.1 करोड़ रुपये थी। ल्यूपिन और एलएलएसएल (LLSL) के बीच बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट के वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में पूरी होने की उम्मीद है। हालाकि इसके लिए जरूरी मंजूरियां लेनी बाकी है। स्लंप सेल का मतलब किसी कारोबार का थोड़ा या पूरा हिस्सा लंप सम रकम के बदले ट्रांसफर किया जाता है। एलएलएसएल (LLSL) का गठन 17 जुलाई 2023 को किया गया था। यह ल्यूपिन के प्रोमोटर या प्रोमोटर ग्रुप ऑफ कंपनी से जुड़ा हुआ नहीं है। जैसा कि यह सौदा होल्डिंग कंपनी और सब्सिडियरी कंपनी के बीच हो रहा है ऐसे में एलएलएसएल (LLSL) की कुल वैल्यु ल्यूपिन के पास ही रह जाएगी। कंपनी का शेयर 0.41% चढ़ कर 1614.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 26 मार्च, 2024)