सब्सिडियरी में अदाणी Esyasoft स्मार्ट सॉल्यूशंस 49% हिस्सा खरीदेगी

अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी अदाणी Esyasoft स्मार्ट सॉल्यूशंस का हिस्सा खरीदेगी। कंपनी की सब्सिडियरी 49% हिस्से का अधिग्रहण करेगी।

आपको बता दें कि शुक्रवार को अदाणी ग्लोबल लिमिटेड ने 49% हिस्से के अधिग्रहण का फैसला लिया है। यह अधिग्रहण यूएई की Esyasoft Holding Ltd से करेगी। कंपनी की सब्सिडियरी अदाणी Esyasoft स्मार्ट सॉल्यूशंस का Esyasoft Holding Ltd में मौजूद हिस्से का अधिग्रहण करेगी। । अदाणी ग्लोबल मॉरिशस स्थित अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी है। हिस्सा अधिग्रहण के लिए कंपनी ने यूएई की Esyasoft Holding Ltd के साथ शेयरहोल्डर्स समझौता किया है जिसके तहत 49% हिस्से का अधिग्रहण किया जाएगा। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। हिस्सा खरीद के लिए समझौता 12 अप्रैल यानी शुक्रवार को हुआ है। इस अधिग्रहण के बाद स्मार्ट सॉल्यूशंस के विकास का रास्ता खुल जाएगा। इससे कंपनी स्मार्ट मीटरिंग सॉफ्टवेयर लोड पूर्वानुमान, रेवेन्यू मैक्सिमाइजेशन के अलावा दूसरे एफिशिएंसी आधारित सॉफ्टवेयर उत्पाद विकसित करेगी। इसके साथ ही यूटिलिटीज के लिए भी सॉल्यूशंस भी विकसित करेगी जिसकी बिक्री भारत के अलावा विदेशी बाजार में भी करेगी। समझौते के तहत अदाणी Esyasoft स्मार्ट सॉल्यूशंस में अदाणी और Esyasoft Holding की क्रमश 49% और 51% हिस्सेदारी होगी। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.99% गिर कर 3209.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 13 अप्रैल, 2024)