ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही में मुनाफा 4% गिरा

FMCG यानी एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफे में 4% की गिरावट देखने को मिली है।

 कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 558 करोड़ रुपये से घटकर 537 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं कंपनी की आय में 1% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। आय 4023 करोड़ रुपये से बढ़कर 4069 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे में 2% की गिरावट देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 801 करोड़ रुपये से घटकर 787 करोड़ रुपये रह गया है। मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 19.9% से घटकर 19.3% के स्तर पर पहुंच गया है। ग्रॉस मार्जिन 44.9% के स्तर पर बरकरार है। कंपनी का चौथी तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ 6% रहा है। साल के बढ़ने के दौरान बाजार हिस्सेदारी में बढ़त देखने को मिल सकती है। कंपनी का आधुनिक कारोबार और ई-कॉमर्स कारोबार में दहाई अंकों में बढ़ोतरी रही। कंपनी ने 2000 ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूटर्स जोड़े। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 73.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने कहा कि चुनौती वाले माहौल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपीटिशन में बने रहने के लिए कीमत के मोर्चे पर रणनीतिक फैसले लिए जिसमें डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स के विस्तार पर जोर दिया जिसमें ग्रामीण इलाके खासतौर पर शामिल रहे। कंपनी का शेयर 6.60% बढ़ कर 5057.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 6 मई 2024)