वोल्टास का चौथी तिमाही में मुनाफा 22% गिरा

टाटा ग्रुप की एयरकंडीशंस मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी वोल्टास ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के कंसो मुनाफे में 22% की गिरावट देखने को मिली है।

 कंसो मुनाफा 143 करोड़ रुपये से घटकर 111 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की कंसो आय में 42% की बढ़त देखने को मिली है। आय 2957 करोड़ रुपये से घटकर 4203 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे में 12% की गिरावट देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 218 करोड़ रुपये से घटकर 191 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं ग्रॉस मार्जिन 64% से घटकर 50% रह गया है। मार्जिन के मोर्चे पर प्रदर्शन कमजोर रहा है। मार्जिन 7.4% से घटकर 4.5% हो गया है। कंपनी के यूसीपी (UCP) कारोबार की आय में 44% की बढ़त रही है। वहीं इएमपीएस (EMPS) कारोबार से आय में 47% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा ईपीएस (EPS) कारोबार से आय में 10% की बढ़ोतरी हुई है। भारत की पहली एसी बनाने वाली कंपनी है जिसने एक साल में 20 लाख एसी बिक्री का मुकाम हासिल किया है। चौथी तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ 72% रही है। एसी मार्केट शेयर 18.7% रहा है। कंपनी ने 5.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी का शेयर 5.07% गिर कर 1318.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। 

(शेयर मंथन, 8 मई 2024)