निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक के लिए भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) से अच्छी खबर है। बैंक को आरबीआई से म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए मंजूरी मिली है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की सब्सिडियरी को म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए मंजूरी मिली है। बैंक के म्यूचुअल फंड के एसेट मैनेजमेंट कारोबार का प्रबंधन सब्सिडियरी के जिम्मे होगी। इसके लिए बैंक सब्सिडयरी कंपनी में इक्विटी कैपिटल डालेगी। बैंक की सब्सिडियरी को यह मंजूरी 19 अगस्त को मिली है। बैंक को इसके लिए एक इकाई के गठन को मंजूरी मिली है जो म्यूचुअल फंड के एसेट मैनेजमेंट कारोबार देखेगी। आपको बता दें कि मॉरीशस आधारित इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड ने बैंकिंग और फाइनेंशियल एसेट्स में निवेश किया। होल्डिंग कंपनी ने संयुक्त उपक्रम के गठन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था। इसके तहत आईआईएचएल (IIHL) इन्वेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया लिमिटेड में 60% हिस्सा खरीदेगी। बैंक का शेयर 2.50% चढ़ कर 1381.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2024)