एसआईपी (SIP) के जरिये म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में आये 8,231 करोड़ रुपये

अगस्त 2019 में एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) के जरिये म्यूचुअल फंड में 8,231 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।

ऐम्फी (AMFI) के आँकड़ों के मुताबिक यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7.5% अधिक है। पिछले साल अगस्त में एसआईपी के माध्यम से 7,658 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।
वहीं 2019 में ही जुलाई में 8,324 करोड़ रुपये, जून में 8,122 करोड़ रुपये, मई में 8,183 करोड़ रुपये और अप्रैल में 8,238 करोड़ रुपये एसआईपी के माध्यम से निवेश किये गये।
चालू वित्त वर्ष की अब तक की अवधि में देखें तो एसआईपी निवेश 41,098 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 36,760 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष के अब तक के हर महीने में औसतन 9.39 लाख एसआईपी खाते जुड़े हैं। वर्तमान में म्यूचुअल फंड में 2.81 करोड़ एसआईपी खाते हैं, जिसके माध्यम से निवेशक नियमित रूप से भारतीय म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करते हैं। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)