Mutual Funds: 2021 में इक्विटी फंडों की संपदा 6.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, क्या रहेगा 2022 का रुझान

भारत के म्यूचुअल फंड उद्योग के लिए वर्ष 2021 शानदार रहा है और एक साल में इनकी कुल प्रबंधन अधीन संपदा (एयूएम) में 6.70 लाख करोड़ रुपये या 21.6% की वृद्धि हुई है।

इक्विटी फंडों की फोलिओ संख्या 25.8% बढ़ कर 8 करोड़ से अधिक हो गयी है, जो म्यूचुअल फंडों के प्रति आम निवेशकों की बढ़ती रुचि का स्पष्ट प्रमाण है। वर्ष 2021 के इन रुझानों और 2022 के अनुमानों पर देखें माई वेल्थ ग्रोथ के संस्थापक हर्षद चेतनवाला से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#MutualFunds​ #Investments #NFO #ETF #MyWealthGrowth #Harshad_Chetanwala
(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2022)