अगस्त महीने में इक्विटी इनफ्लो 5 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा: AMFI

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड यानी एम्फी (AMFI) ने अगस्त महीने के आंकड़े जारी किए हैं। अगस्त में एसआईपी (SIP) में मासिक आधार पर 3.7% की बढ़ोतरी हुई है। अगस्त में एसआईपी
15245 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,814 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एसआईपी का एयूएम (AUM) यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट 8.32 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 8.47 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

वहीं अगर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एयूएम की बात करें तो यह 0.6% बढ़कर 46.63 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ओपन एंडेड डेट फंड का AUM 1.3% घटकर 14 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं अगस्त में ओपन एंडेड इक्विटी फंड का AUM 1.9% बढ़कर 18.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड का AUM 1.9% बढ़कर 5.61 लाख करोड़ रुपये के नए स्तर पर पहुंच गया है। अगस्त में MF इंडस्ट्री नेट इनफ्लो 14,386 करोड़ रुपये रहा है। वहीं ओपन एंडेड डेट फंड नेट आउटफ्लो 25,873 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। 


ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो 20,245 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट इनफ्लो 17,082 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। अगस्त में लिक्विट फंड नेट आउटफ्लो 26,824 करोड़ रुपये रहा जबकि ओवरनाइट फंड नेट इनफ्लो 3158 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। वहीं अगस्त में मल्टीकैप फंड नेट इनफ्लो 3422 करोड़ रुपये और मिडकैप फंड नेट
इनफ्लो 2512 करोड़ रुपये रहा है। वहीं अगस्त में स्मॉलकैप फंड नेट इनफ्लो 4265 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। अगस्त में गोल्ड ETF नेट इनफ्लो 1028 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।  
इंडेक्स फंड नेट इनफ्लो 1986 करोड़ रुपये जबकि आर्बिट्राज फंड नेट इनफ्लो 9487 करोड़ रुपये रहा है। सेक्टोरल थीमैटिक फंड में नेट इनफ्लो 4806 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।

 

(शेयर मंथन, 11 सितंबर 2023)