आदित्य बिड़ला सनलाइफ ने उतारा ट्रांसपोर्टेशन ऐंड लॉजिस्टिक्स फंड

आदित्य बिड़ला कैपिटल की सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने आदित्य बिड़ला ट्रांसपोर्टेशन ऐंड लॉजिस्टिक्स फंड के नाम से नया फंड पेश किया है। यह एक ओपेन-एंडेड योजना है, जिसमें अभिदान 27 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच किया जा सकता है।

इस फंड के जरिये ट्रांसपोर्टेशन ऐंड लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निवेश किया किया जायेगा। इस फंड में एक साथ कई क्षेत्रों का समायोजन किया गया है। ट्रांसपोर्टेशन थीम में जहाँ ऑटोमोबाइल और ऑटो क्षेत्र की सहायक कंपनियाँ हैं। वहीं, लॉजिस्टिक्स थीम में बंदरगाह, वेयरहाउसिंग/आपूर्ति श्रृंखला, ई-कॉमर्स और संबद्ध क्षेत्र शामिल हैं। इन दोनों थीम में शिपिंग, रेलवे, बुनियादी ढाँचा और एयरलाइन क्षेत्र समान रूप से शामिल हैं।

यह विशाल और विविधतापूर्ण थीम है, जिसमें 20 उद्योगों की तकरीबन 200 कंपनियों को शामिल किया गया है। इस फंड में शहरी और ग्रामीण अवसरों के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मौकों को भी शामिल किया गया है। नये दौर की तकनीक और नवोन्मेष इस थीम का अहम हिस्सा हैं। इस फंड का इक्विटी भाग ग्रोथ ऐट रीजनेबल प्राइस (जीएआरपी) का अनुसरण करेगा और थीम के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सेक्टरों में निवेश करेगा।

फंड लॉन्च के मौके पर आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए बालासुब्रह्मणियन ने कहा कि निवेशकों के लिए ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में असंख्य अवसर उपलब्ध हैं।

(शेयर मंथन, 27 अक्तूबर 2023)