Bandhan ELSS Tax saver Fund: टैक्स बचाने में निवेशकों के लिए कितना फायदेमंद

Expert Harshad Chetanwala: बंधन ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड का प्रदर्शन निरंतर काफी अच्छा रहा है। इनका प्रदर्शन हमने साल दर साल और तिमाही दर तिमाही आधार पर देखा है। इस फंड का 11% निवेश आवंटन स्मॉलकैप स्टॉक में है।

इसी तरह तकरीबन 12% या 13% मिडकैप स्टॉक में और 67% के आसपास लार्जकैप में आवंटन है। इनका नजरिया मेरे हिसाब से आक्रामक है। हालाँकि इनका ये नजरिया म्यूचुअल फंड उद्योग की इसी श्रेणी की दूसरी कंपनियों की तरह ही है।

(शेयर मंथन, 25 मार्च 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)