जस्ट डायल (Just Dial) के आईपीओ (IPO) की 11.61 गुना माँग

मुंबई स्थित लोकल सर्च इंजन कंपनी जस्ट डायल (Just Dial) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के प्रति निवेशकों का उत्साह नजर आया।
आईपीओ खुलने के अंतिम दिन इसके 15,74,66,300 शेयरों की माँग आयी, जो इसके द्वारा जारी किये जाने वाले शेयरों का 11.61 गुना है। यह आईपीओ 20 मई 2013 को खुला था। इस आईपीओ के जरिये कंपनी की ओर से 1,35,60,533 शेयर जारी किये जायेंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 470-543 रुपये का दायरा तय किया।  कंपनी खुदरा निवेशकों को इश्यू के मूल्य पर 10% की छूट देगी। आईपीओ के जरिये कंपनी की योजना 950 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस आईपीओ के जरिये जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं में करेगी। 
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में कारोबार के लिए सूचीबद्ध कराये जायेंगे। इस आईपीओ के लिए को सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट इंडिया लिमिटेड (Citigroup Global Markets India Pvt Ltd) और  मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (Morgan Stanley India Pvt Ltd) को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। कंपनी के इस इश्यू के लिए कॉर्वी कंप्यूटरशेयर प्राइवेट लिमिटेड (Karvy Computershare Pvt Ltd) को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। (शेयर मंथन, 22 मई 2013)