नारायण हृदयालय के शेयर पहले दिन ही 36% उछले

देश की तीसरी सबसे बड़ी हॉस्पिटल चेन नारायण हृदयालय ने बीएसई में अपने शेयरों की लिस्टिंग के पहले दिन ही बड़ी छलाँग लगायी।

कंपनी के शेयर बुधवार को बीएसई में लिस्टिंग के समय सुबह 16.4% बढ़ कर 291.00 रुपये पर खुले और अपराह्न करीब तीन बजे तक इसके शेयर में 36% की उछाल के साथ 340.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
लिस्टिंग के लिए नारायण हृदयालय ने 250 रुपये प्रति शेयर की इश्यू कीमत तय की थी। कंपनी का आईपीओ 2.04 करोड़ शेयरों का था और इश्यू के खुदरा हिस्से के लिए डेढ़ गुना आवेदन आये थे। पूरे इश्यू के लिए 8.7 गुना आवेदन आये थे। वित्त वर्ष 2015 में नारायण हृदयालय की आय 1371 करोड़ रुपये रही थी, लेकिन कंपनी को 10.86 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। (शेयर मंथन, 6 जनवरी, 2016)