महानगर गैस (MGL) के आईपीओ (IPO) मेंं करें आवेदन : मोतीलाल ओसवाल

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने महानगर गैस (एमजीएल) के आईपीओ में आवेदन करने की सलाह दी है।

एमजीएल मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों और रायगढ़ जिले में सीएनजी और पीएनजी गैस की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान कंपनी ने 2.43 एमएमएससीएमडी गैस की आपूर्ति की है, जिसमें 74% सीएनजी और 26% पीएनजी गैस है। एमजीएल के मौजूदा नेटवर्क में 188 सीएनजी स्टेशन है और यह 0.9एम पीएनजी की आपूर्ति घरों में और 3,100 गैर घरेलू उपभोक्ताओं को करती है।
इसका अपने क्षेत्र में अकेला ऑपरेटर होना कैप्टिव कंज्यूमर बेस सुनिश्चित करता है और इससे कंपनी को पिछले पाँच साल के दौरान बिक्री की मात्रा में 7% सालाना वृद्धि दर दर्ज करने में मदद मिली है। कंपनी के पास अपने भौगोलिक क्षेत्र में 8.6 लाख पीएनजी और 4.7 लाख पीएनजी कनेक्शन हैं, जबकि इस भौगोलिक क्षेत्र में घरों की संख्या 30 लाख और आबादी 2 करोड़ से अधिक है, जिससे कंपनी के लिए वृद्धि की बड़ी संभावनाएँ मौजूद हैं।
एमजीएल ने लगातार 21%+ रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) दर्ज किया है। 2011-16 के वित्त वर्षों के दौरान कंपनी की आय में 14.4%, लाभ में 6.5% और एबिटा में 6% की सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) रही है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार इस आईपीओ में 380-421 रुपये पर बोली का दायरा वित्त वर्ष 2015-16 के समायोजित ईपीएस पर 12.2-13.5 का पीई अनुपात दर्शाता है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)