न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) का आईपीओ खुला

शुद्ध संपत्ति, घरेलू सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम, टैक्स के बाद लाभ और शाखाओं की संख्या मामले में भारती की सबसे बड़ी जनरल बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) का आईपीओ खुल गया।

9,600 करोड़ रुपये का न्यू इंडिया एश्योरेंस (एनआईए) आईपीओ 03 नवंबर शुक्रवार तक खुलेगा, जिसमें कंपनी 770-800 रुपये के प्राइस बैंड में 12 करोड़ शेयर जारी करेगी। 12 करोड़ शेयरों में से केंद्र सरकार 9.6 करोड़ शेयर ऑफर-फोर-सेल के जरिये बेचेगी, जबकि 2.4 करोड़ नये शेयर जारी किये जायेंगे। इश्यू में खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों और योग्य कर्मियों को 30 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया जायेगा। बता दें कि अधिकतर ब्रोकिंग फर्मों ने इस इश्यू के लिए उदासीनता दिखायी है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2017)