सोमवार को सूचीबद्ध होगा इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस (Indostar Capital Finance) का शेयर

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस (Indostar Capital Finance) का शेयर सूचकांको पर सोमवार 21 मई को शुरुआत करेगा।

कंपनी के आईपीओ (IPO) इश्यू को 6.74 गुना आवेदन प्राप्त हुए थे। 09 से 11 मई तक खुले आईपीओ के जरिये कंपनी ने 1,800-2,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। इश्यू से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 553 करोड़ रुपये जुटाये थे। आईपीओ इश्यू में 700 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये गये, जिसमें 10 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों के लिए 570-572 रुपये का प्राइस बैंड तय था।

गौतरलब है कि आईपीओ के माध्यम से प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस भविष्य की पूँजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी इश्यू की प्रबंधक रहीं। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)