माइलस्टोन फर्नीचर (Milestone Furniture) की बीएसई पर सपाट शुरुआत

घरेलू और मॉड्यूलर फर्नीचर निर्माता कंपनी माइलस्टोन फर्नीचर (Milestone Furniture) का शेयर बीएसई (BSE) पर सपाट सूचीबद्ध हुआ है।

कंपनी के शेयर ने एसएमई आईपीओ (SME IPO) के इश्यू भाव 45 रुपये पर ही शुरूआत की है। सुबह 10 बजे भी यह इसी भाव पर है। माइलस्टोन फर्नीचर ने अपने 07 से 11 मई तक चले एसएमई आईपीओ से 10 रुपये प्रति मूल कीमत वाले शेयरों को 45 रुपये की दर से जारी करके 14.84 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। इश्यू में 3000 शेयरों की मार्केट लॉट रखी गयी थी।
माइलस्टोन फर्नीचर ने आईपीओ के जरिये प्राप्त पूँजी से मॉडयूलर और उन्नत फर्नीचर बनाने के लिए एक संयंत्र स्थापित करने, कार्यशील पूँजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कारोबारी तथा इश्यू के खर्चे पूरे करने के उद्देश्य रखे थे। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)