रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) को मिली आईपीओ (IPO) के लिए सेबी (SEBI) की मंजूरी

सरकारी कंपनी रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) को आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

तीव्र गति की रेलों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाली रेल विकास निगम ने 28 मार्च को आईपीओ के लिए आवेदन किया था। 17 मई को इसे सेबी से 'ऑब्जर्वेशंस' मिली। गौरतलब है कि किसी भी कंपनी को आईपीओ, फोलो-ऑन पब्लिक ऑफर और राइट्स इश्यू जैसे सार्वजनिक इश्यू के लिए सेबी से ऑब्जर्वेशंस लेना अनिवार्य है।
रेल विकास निगम के 630 करोड़ रुपये के अनुमानित आईपीओ में सरकार कंपनी के करीब 20.85 करोड़ इक्विटी शेयर (10% हिस्सेदारी) बेचेगी। रेल विकास निगम के आईपीओ का प्रबंधन यस सिक्योरिटीज, एलारा कैपिटल इंडिया और आईडीबीआई कैपिटल इंडिया करेंगी। इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। इससे पहले 2018 में अब तक सरकारी कंपनियों में से मिश्र धातू निगम (Mishra Dhatu Nigam), भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) सूचकांकों पर सूचीबद्ध हुई हैं। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)