वैरॉक इंजीनियरिंग (Varroc Engineering) के आईपीओ (IPO) को मिले 3.56 गुना आवेदन

वाहन पुर्जों की निर्माता वैरॉक इंजीनियरिंग (Varroc Engineering) के आईपीओ (IPO) को इश्यू के अंतिम दिन गुरुवार तक 3.56 गुना आवेदन प्राप्त हुए।

मंगलवार को खुले 1,955 करोड़ रुपये के आईपीओ इश्यू में 965-967 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था। वैरॉक इंजीनियरिंग को इश्यू में 1.4 करोड़ शेयरों (एंकर निवेशकों रहित) के मुकाबले 5.05 करोड़ शेयरों के लिए प्राप्त हुए। इश्यू में आरक्षित हिस्सों में से योग्य संथागत खरीदारों की ओर से 9.15 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की तरफ से 2.45 गुना और खुदरा निवेशकों की ओर से 88% आवेदन भेजे गये।
वैरॉक इंजीनियरिंग ने एंकरों निवेशकों से 583.7 करोड़ रुपये जुटाये थे, जिनमें कनाडाई पेंशन फंड सीडीपीक्यू, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, नोमुरा फंड आयरलैंड, डीएसपी ब्लैकरॉक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और एसबीआई म्यूचुअल फंड शामिल हैं। वहीं वैरॉक के आईपीओ का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज इंडिया और आईआईएफएल होल्डिंग्स के हाथ में हैं। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)