फाइन ऑर्गेनिक (Fine Organic) का शेयर 4% बढ़त के साथ हुआ सूचीबद्ध

फाइन ऑर्गेनिक (Fine Organic) का शेयर बीएसई (BSE) पर आईपीओ इश्यू में प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर की तुलना में 4% की बढ़ोतरी के साथ सूचीबद्ध हुआ है।

फाइन ऑर्गेनिक ने 783 रुपये के मुकाबले 815 रुपये पर शुरुआत की और 823.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12 बजे यह 24.85 रुपये या 3.17% की मजबूती के साथ 807.85 रुपये पर है।
बता दें कि कंपनी को आईपीओ इश्यू के लिए 8.87 गुना आवेदन प्राप्त हुए। कंपनी के इश्यू में 4.68 लाख शेयरों के मुकाबले 53.65 लाख शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये। इनमें योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) श्रेणी में 12.85 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 21 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.15 गुना आवेदन भेजे गये। फाइन ऑर्गेनिक्स ने 780-783 रुपये का प्राइस बैंड रखा था।
कंपनी के आईपीओ इश्यू का प्रबंधन जेएम फाइनेंशियल और इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज ने किया। फाइन ऑर्गेनिक ने एंकर निवेशकों से 180 करोड़ रुपये जुटाये थे। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2018)