फ्लेमिंगो ट्रेवल (Flemingo Travel) को मिली आईपीओ (IPO) के लिए मंजूरी

फ्लेमिंगो ट्रेवल (Flemingo Travel) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने आईपीओ (IPO) के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

कंपनी ने आईपीओ के लिए फरवरी में आवेदन किया था, जबकि सेबी से इसे 22 जून को टिप्पणी मिलीं। बता दें कि आईपीओ, एफपीओ जैसे सार्वजनिक इश्यू के लिए किसी भी कंपनी को सेबी से टिप्पणी मिलना जरूरी है।
गौरतलब है कि फ्लेमिंगो ट्रेवल ने आईपीओ के जरिये 2,600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। फ्लेमिंगो ट्रेवल के आईपीओ का प्रबंधन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, यस सिक्योरिटीज, ऐक्सिस कैपिटल, क्रेडिट स्यूस सिक्योरिटीज और एचएसबीसी सिक्योरिटीज ऐंड कैपिटल मार्केट्स करेंगी। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)