मझगांव डॉक (Mazagon Dock) को आईपीओ के लिए सेबी (SEBI) की मंजूरी

सरकारी कंपनी मझगांव डॉक (Mazagon Dock) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से आईपीओ (IPO) के लिए मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी ने अप्रैल में आईपीओ के लिए आवेदन किया था, जबकि 10 अगस्त को इसे सेबी से "टिप्पणियाँ" (Observations) मिलीं। किसी भी प्रकार का सार्वजनिक इश्यू लाने वाली प्रत्येक कंपनी के लिए सेबी (SEBI) से टिप्पणियाँ प्राप्त करना जरूरी है।
मझगांव डॉक, देश की रणनीतिक आवश्यकताओं को पूरा करने वाला प्रमुख शिपयार्ड, के आईपीओ में सरकार 2.24 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। मझगांव डॉक का आईपीओ सरकार की चालू वित्त वर्ष में पीएसयू कंपनियों में हिस्सेदारी बेच कर 80,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का हिस्सा है। इससे पहले 2018 में अब तक तीन पीएसयू कंपनियों के आईपीओ इश्यू आ चुके हैं, जिनमें मिश्र धातू निगम, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत डायनामिक्स शामिल हैं। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)