गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) के आईपीओ को मिले 102% आवेदन

सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) के आईपीओ (IPO) को इश्यू के आखरी दिन तक 102% आवेदन मिले।

कंपनी ने 345 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए पहले 115-118 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। साथ ही इश्यू की अंतिम तिथि 26 सितंबर तय की गयी थी। मगर आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया न मिलने के कारण कंपनी ने इश्यू की आखरी तारीख 01 अक्टूबर तक बढ़ाने के साथ ही प्राइस बैंड को भी घटा कर 114-118 रुपये कर दिया था।
गार्डन रीच के आईपीओ इश्यू में आरक्षित शेयरों के लिए योग्य संस्थागत निवेशकों की ओर से 1.81 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से 31% और खुदरा निवेशकों की ओर से 24% आवेदन भेजे गये। जहाज बनाने वाली गार्डन रीच के आईपीओ का प्रबंधन आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटीज कर रही हैं। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2018)