बाजार की खस्ता हालत के कारण दिनेश इंजीनियर्स (Dinesh Engineers) ने रद्द किया आईपीओ

इक्विटी बाजार की खस्ता हालत के चलते दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदाता दिनेश इंजीनियर्स (Dinesh Engineers) ने अपना आईपीओ (IPO) रद्द कर दिया है।

कंपनी को इश्यू के अंतिम दिन 03 अक्टूबर तक आईपीओ के लिए केवल 17% आवेदन मिले। निवेशकों ने 1 करोड़ शेयरों की तुलना में महज 16.51 इक्विटी शेयरों के आवेदन भेजे। इसी कारण कंपनी ने आईपीओ रद्द कर आवेदनकर्ताओं का पैसा लौटाने का फैसला लिया।
185 करोड़ रुपये के आईपीओ इश्यू में दिनेश इंजीनियर्स ने 183-185 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। इसके आईपीओ का प्रबंधन हेम सिक्योरिटीज के हाथ में था। गौरतलब है कि सितंबर की शुरुआत इक्विटी बाजार काफी दबाव में रहा है। 28 अगस्त को रिकॉर्ड उच्च स्तर छूने के बाद सेंसेक्स में करीब 3,000 अंकों की गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)