भारत होटल्स (Bharat Hotels) को आईपीओ (IPO) के लिए सेबी (SEBI) की मंजूरी

भारत होटल्स (Bharat Hotels) को आईपीओ (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

भारत होटल्स, द ललित ब्रांड के अंतर्गत पाँच-सितारा होटलों का संचालन करती है। जून में आवेदन करने के बाद कंपनी को बाजार नियामक से 12 अक्टूबर को ऑब्जर्वेशंस मिली। आईपीओ, फॉलो-ऑन पब्लिक इश्यू और राइट्स इश्यू जैसे सार्वजनिक इश्यू लाने के लिए किसी भी कंपनी के लिए सेबी की ऑब्जर्वेशंस लेना अनिवार्य है।
भारत होटल्स के आईपीओ में 1,200 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। आईपीओ से प्राप्त धन का उपयोग कंपनी ऋणों के पुनर्भुगतान और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। एचडीएफसी बैंक, इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और यस सिक्योरिटीज (इंडिया) कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन करेंगी। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)