श्याम मेटालिक्स (Shyam Metalics) को आईपीओ (IPO) के लिए सेबी (SEBI) की मंजूरी

धातु उत्पादक श्याम मेटालिक्स (Shyam Metalics) को आईपीओ (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

श्याम मेटालिक्स ने अगस्त में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। कंपनी को इश्यू के लिए बाजार नियामक से 07 दिसंबर को ऑब्जर्वेशंस (टिप्पणियाँ) मिलीं।
गौरतलब है कि आईपीओ, फॉलो-ऑन पब्लिक इश्यू और राइट्स इश्यू जैसे सार्वजनिक इश्यू लाने के लिए किसी भी कंपनी के लिए सेबी की ऑब्जर्वेशंस लेना अनिवार्य है।
श्याम मेटालिक्स के आईपीओ में 909 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे। श्याम मेटालिक्स आईपीओ से प्राप्त पूँजी का उपयोग ऋण, जिसमें इसकी सहायक कंपनी का कर्ज भी शामिल है, चुकाने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, आईआईएफएल होल्डिंग्स और जेएम फाइनेंशियल कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन करेंगी। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)