एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल (Antony Waste Handling Cell) की आईपीओ (IPO) लाने की योजना

खबरों के अनुसार एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल (Antony Waste Handling Cell) ने आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन कर दिया है।

एंटनी वेस्ट के आईपीओ में 43.5 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों के साथ ही मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर-फोर-सेल के जरिये 92,42,164 शेयर बेचे जायेंगे।
एंटनी वेस्ट आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का उपयोग ऋण चुकाने और अन्य सामान्य कारोबारी उद्देश्यों में करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि इक्विटी बाजार में शेयर सूचबीद्ध होने से इसकी ब्रांड इमेज बेहतर होगी। एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल देश में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं की प्रमुख कंपनी है।
एंटनी वेस्ट के आईपीओ का प्रबंधन इक्विरस कैपिटल (Equiras Capital) के हाथ में होगा। साथ ही आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) एवं एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)