कारोबार हफ्ते के अंतिम दिन बाजार में मजबूत शुरुआत

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर में सकारात्मक शुरुआत हुई है।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने की खबर से वैश्विक बाजारों को सहारा मिला, जिसका असर आज घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में फार्मा, आईटी और वाहन शेयरों में मजबूती है, जबकि धातु शेयर दबाव में हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,260.54 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,398.70 पर खुल कर 35,436.88 तक चढ़ा है। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 108.98 अंक या 0.31% की बढ़ोतरी के साथ 35,369.52 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,616.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,644.00 पर खुल कर 26.25 अंक या 0.31% की वृद्धि के साथ 10,642.95 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में बढ़त दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.15% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.10% की हल्की तेजी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.10% की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.16% की बढ़ोतरी दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में से 33 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 23 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2018)