निवेश मंथन वेबिनार : बाजार का पूरा रोडमैप शोमेश कुमार के साथ
नये सप्ताह में शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी? बाजार में निवेशकों को मौका कहाँ मिल सकता है? यह समझने के लिए जुड़ें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के इस लाइव वेबिनार में। इस लाइव सत्र में Nifty और Bank Nifty की अगली चाल, महत्त्वपूर्ण स्तरों और बाजार के रुझानों को समझें। साथ ही लाइव Q&A में अपने शेयरों से जुड़े सवाल पूछें और Expert analysis पायें।