एशियाई बाजारों में धमाकेदार खरीदारी, 650 अंक से अधिक चढ़ा हैंग-सेंग

अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद बुधवार को एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

जानकारों के अनुसार निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व यूरोपीय सेंट्रल बैंक की राह पर चल कर नीतिगत बैठक में भविष्य की दरों में कटौती का द्वार खोलेगा।
अमेरिका-चीन के फिर से व्यापार वार्ता शुरू होने की संभावना की खबरों से भी बाजारों को सहारा मिलता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह इस महीने के अंत में जी20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच हाल ही में सुस्त पड़ी बातचीत फिर से शुरू होगी।
भारतीय समय के अनुसार पौने 9 बजे के करीब जापान का निक्केई (Nikkei) 348.46 अंक या 1.66% की बढ़ोतरी के साथ 21,321.17 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 661.84 अंक या 2.41% की मजबूती के साथ 28,160.61 पर चल रहा है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 1.22% ऊपर है, जबकि सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 1.40% की बढ़ोतरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) में 1.00% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 1.28% की वृद्धि है। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)