चौतरफा बिकवाली से बाजार में जोरदार गिरावट, 10,950 के नीचे पहुँचा निफ्टी

बुधवार को चौतरफा बिकवाली से बाजार के प्रमुख सूचकांकों में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गयी।

सभी क्षेत्रों के शेयर सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। सर्वाधिक बिकवाली धातु, पीएसयू बैंक, ऊर्जा, इन्फ्रा, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और आईटी शेयरों में हुई। जानकारों का मानना है कि मौजूदा स्तरों से सूचकांक अभी 2-3% और नीचे जा सकते हैं। यानी लगातार दो दिन से जारी गिरावट बरकरार रह सकती है।

बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,328.01 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह गिरावट के साथ 37,298.73 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,022.52 के निचले स्तर तक गिरा और अंत में 267.64 अंकों या 0.72% की गिरावट के साथ 37,060.37 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,017.00 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,018.15 पर खुल कर 98.30 अंक या 0.89% की गिरावट के साथ 10,918.70 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,906.65 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 11 शेयरों में मजबूती और 39 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 08 शेयरों में बढ़ोतरी और 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 1.78%, इन्फोसिस में 0.84%, टेक महिंद्रा में 0.74%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.70%, बजाज ऑटो में 0.69% और मारुति सुजुकी में 0.39% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा मोटर्स में 9.29%, यस बैंक में 8.21%, टाटा स्टील में 4.26%, ओएनजीसी में 3.12%, इंडसइंड बैंक में 2.77% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.41% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 651 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,825 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 150 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.32% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.43% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.57% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 1.52% की गिरावट देखने को मिली। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2019)