अमेरिकी बाजार में रही तेजी, लगातार सातवें सत्र में चढ़ा डॉव जोंस

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जिससे डॉव जोंस लगातार सातवें सत्र में मजबूती के साथ बंद हुआ।

अमेरिकी बाजार को चीन के साथ कारोबारी करार और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) की ओर से बड़े बॉन्ड खरीद कार्यक्रम से सहारा मिला है। जब तक जरूरत होगी बैंक 20 अरब पाउंड की संपत्ति खरीद लेगा। साथ ही ईसीबी ने अपनी जमा दर में 10 आधार अंकों की कटौती की है।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 45.41 अंक या 0.17% की बढ़त के साथ 27,182.45 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 24.78 अंक या 0.30% बढ़ कर 8,194.47 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 8.64 अंक या 0.29% की बढ़ोतरी के साथ 3,009.57 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.71% की गिरावट के साथ 60.38 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)